Sunday, 18 September 2016

उच्च से उच्चतर ई ओर बढ़ो

उच्च से उच्चतर की ओर

उच्च से उच्चतर की ओर बढ़ो
कुछ प्रयास करो . कुछ प्रयास करो

श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम की ओर बढ़ो
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करों

जिन्दगी है चार दिनों का मेला
कुछ प्रयास करों , कुछ प्रयास करों

गुरु से गुरुतन की ओर बढ़ो
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करों

जो दारुण हैं . उसके कल्याण हित
कुछ प्रयास करो . कुछ प्रयास करो

पवित्र से पवित्रतम की ओर बढ़ों
कुछ प्रयास करों . कुछ प्रयास करो

मथुर से मधुरतम की ओर बढ़ो
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करो

महान से महानतम की ओर बढ़ो
कुछ प्रयास करों . कुछ प्रयास करो

सुन्दर से सुन्दरतम की ओर बढ़ो
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करो

ड़ ही जिन्दगी को न निराश करो
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करो

अपनी जिन्दगी को खुदा की अमानत बनाओं
कुछ प्रयास करो . कुछ प्रयास करो

चंद प्रयासों से सफलता नहीं मित्रती
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करो

अपनी कोशिशों को बेहतर से बेहतरीन करो
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करो

खिलाओ फूल मुहब्बत के इस दुनिया को जन्नत कर दो
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करो

अपने रिश्तों को घनिष्ट से घनिष्टतम करो
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करो

यूं ही क्‍यों रूठ जाए कोई . उसके चेहरे को मुस्कान से भर दो
कुछ प्रयास करो . कुछ प्रयास करो

अपने - पराये में क्यों उल्नझ कर जियें हम
कुछ प्रयास करो . कुछ प्रयास करो

एक दूसरे के गमों का हिस्सा क्‍यों न बनें हम
कुछ प्रयास करो , कुछ प्रयास करो

No comments:

Post a Comment