जद प्रयासों को उम्मीद का दामन अता कर देखो
अपने प्रयासों को उम्मीद का दामन अता कर देखो
तेरे प्रयासों को एक नया मुकाम हासिल होगा
अपने सुसंकल्प को अपने प्रयासों का हमसफ़र बनाकर देखो
तेरे प्रयासों को नसीब होगी एक खूबसूरत मंजिल
अपनी उम्मीद का दीया अपने दिल में जलाकर रखना
तेरे प्रयासों को नसीब होगा जन्नत सा हमसफ़र
अपने प्रयासों से ज्यादा हो सके तो खुद पर एतबार करो
तेरी जिन्दगी फूलों की खुशबुओं सी होगी रोशन
अपने प्रयासों को अपने आत्मविश्वास की खुशबू से महकाकर देखो
'एक नई सुबह के साथ होगा तेरी जिन्दगी का आगाज़
तुम दो कदम चलो दस कदम तेरे साथ होगा तेरा खुदा
तेरे प्रयासों को मिलेगी मंजिल, रोशन होगा परचम तेरा
No comments:
Post a Comment