Monday, 24 August 2015

उस चाँद को गर हम कहें आसमां का चाँद - शेर


१.

उस चाँद को हम 
.आसमां का चांद कहें

तुझे कहें तो कहें 
 इस ज़मीं।का चांद

२.


तुझको बेपनाह मुहब्बत 
किया करते हैं हम 

तसव्वुर में ही सही 
दो पल के लिए आ जाओ 

3.

मेरी साँसों ने तुझे 
हर पल याद किया 

यूं ही नहीं मुझको रुलाओ 
तुम आ जाओ 

4.

ख़त लिखा था तुझको 
जिगर से मैंने सनम 

जाने का वक़्त हो गया है 
अब तो आ जाओ 






No comments:

Post a Comment