Sunday, 16 August 2015

खुशकिस्मत हैं वो

खुशकिस्मत हैं वो जिनको घर संसार मिला

खुशकिस्मत हैं वो जिनको घर संसार मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिनको मॉ-- बाप का प्यार मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिनकी किस्मत में चॉद रहा
खुशकिस्मत हैं वो जिनको इस जहाँ का प्यार मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिनको जान का अण्डार मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिन पर माँ शारदे का हाथ रहा
खुशकिस्मत हैं वो जिनका हर जगह सम्मान हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनको हर वक्‍त प्रभु का ध्यान हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनको था शिखर नसीब हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिन पर उस खुदा का करम हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनका उज्जवल भविष्य हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनका संकटमोचन ईष्ट हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनका सागर सा हृदय विशात्र हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनको पावन गंगा सा हृदय नसीब हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनका जीवन उद्धार हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनको खुदा का प्यार नसीब हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनके जीवन को सौआग्य मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिनको सात्विक विचार मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिन्हें जीवन धन अपार मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिन्हें उपासना का उपहार मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिन्हें ईश्वर का प्यार अपार मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिन्हें कोमल हृदय विशाल मिला
खुशकिस्मत हैं वो जिनका अभिनन्दन सौ--- सौ बार हुआ
खुशकिस्मत हैं वो जिनसे लोगों का उपकार हुआ


No comments:

Post a Comment