१.
तेरी यादों का साया , मुझसे
कभी जुदा न हो
इस आरज़ू को बना लिया मैने ,
एहसासे मुहब्बत अपना
२.
वो मुझे चाहकर भी,
अपना कह न सके
मेरे प्यार में कोई कमी थी
या उनकी मजबूरी
3.
उन्हें हमारा अंदाज़े मुहब्बत रास न आया ,
कोई बात नहीं
चलो हम अपना इजहारे मुहब्बत ,
बदल लेते हैं तेरी खातिर
4.
इस दिल के ज़ख्मों को करार आये
तुम आ जाओ
इस जिन्दगी में बहार आ जाए
तुम आ जाओ
No comments:
Post a Comment