Monday 11 July 2016

सत्कर्म से खुद को क्यों भटका रहे हो

सत्कर्म से खुद को क्यों भटका रहे हो

सत्कर्म से खुद को ,कयों भटका रहे हो
दूसरों के बहकावे में,क्यों आ रहे हो

सत्कर्म का सिला , सत्कर्म होता
क्यों खुद को यूं , बहला रहे हो

दूसरे के मौन को , अपना मौन क्यों करते
पर उपकार से क्यों , घबरा रहे हो

पर पीड़ा को , खुद की पीड़ा समझो
उपकार से क्यों जी , चुरा रहे हो

रिश्तों की मर्यादा से , रिश्ता निभाओ
रिश्तों पर अविश्वास , क्यों दिखा रहे हो

संदेह की परिकल्पना से , बाहर आओ
खुद पर अविश्वास , क्यों जगा रहे हो

उत्साह को जीवन का , अंग कर लो
क्यों सिसक-- सिसक , आंसू बहा रहे हो

'विलाप को क्यों कर लिया , जीवन का अंग तुमने
खुद को उत्साही क्यों नहीं , बना रहे हो

संवेदनहीन क्यों , विचर रहे तुम
क्यों खुद को अभिमानी , बना रहे हो

शालीनता तुम्हें क्यों , रास नहीं आती
घृणा के सागर में , क्यों डुबकी लगा रहे हो

जी रहे क्यों अपराध बोध के साथ , जगत में
इंसानियत से रिश्ता , क्यों नहीं बना रहे हो

खुदा की राह तुमको , क्यों नहीं भाती
स्वयं को क्यों तुम भरमा रहे हो 

स्वयं को तुम क्यों , संयमित नहीं करते
लालसाओं में क्यों , फंसते जा रहे हो

स्वयं के उत्कर्ष से तुम्हें , मोह नहीं क्यों
अभिनन्दन की राह से खुद को , क्यों भटका रहे हो

धार्मिक कार्यों को क्यों नहीं कर लेते , अपनी जिंदगी का मकसद
माया -- मोह में खुद को क्यों , उलझा रहे हो

स्वयं की ही परेशानियों में , हो क्यों उलझे तुम
दूसरों के ग़मों से नाता क्यों नहीं , बना रहे हो












No comments:

Post a Comment