Monday, 18 July 2016

बाबा रामदेव जी ( रामदेवरा - राजस्थान वाले ) - भजन

बाबा रामदेव जी ( रामदेवरा - राजस्थान वाले)

जय - जय बाबा राम देव जी 
जय - जय बाबा राम देव जी 

पुण्य चरण जब पड़े तुम्हारे 
कष्ट दूर सब हुए हमारे 

जय - जय बाबा राम देव जी
 जय -  जय बाबा राम देव जी 

मन मंदिर में बस जाओ तुम 
पूर्ण करो सब काज हमारे 

संग साथ अब नहीं  है कोई 
हो जाओ प्रभु खेवन हारे 

रोज प्रभु तुम्हें भोग लगावें 
दोनों वक़्त हम आरती गावें 

हम हैं  मुसाफिर राह दिखा दे 
नैया हमारी पार लगा दे 

अपनी शरण में लेना हमको 
परोपकार की राह दिखा दे 

सादा जीवन रहे हमारा 
हमको भाये तेरा द्वारा 

तेरी महिमा हम सब जानें 
चरण शरण हम आये तिहारी 


आओ भोग लगाओ भगवन 
पुण्य करो हम सबे मन 

दर पर तेरे कोई भी आये 
झोली उसकी  भरती जाए 

अहंकार से हमें बचाना 
अपनी शरण में हमको लाना 

जीवन मेरा तुझे समर्पित 
प्रेम मार्ग हमको दिखलाना 

तेरे दर की महिमा निराली 
कोई खाली रहा न सवाली 

तेरे दरश के प्यासे हैं हम 
हमको दरश दिखाओ प्रभु  जी 

मेरी बिगड़ी बनाओ बाबाजी 
रास्ता हमें दिखाओ बाबाजी 

तेरे दर पर मैं हूँ आया 
झोली मेरी भर दो खाली 

जय - जय बाबा राम देव जी 
जय - जय बाबा राम देव जी 
















No comments:

Post a Comment