उस प्रभु की असीम कृपा
उस परभु की असीम कृपा, जो मुझ पर बरसने लगे
मेरे प्रयासों को मंजिल का दामन हो नसीब
उस प्रभु की असीम कृपा , जो मुझ पर बरसने लगे
मुझे भी सागर सा विशाल हदय हो नसीब
उस प्रभु की असीम कृपा , जो मुझ पर बरसने लगे
मेरे अरमानों को जन्नत हो नसीब
उस प्रभु की असीम कृपा, जो मुझ पर बरसने लगे
मैं भी पुण्य आत्माओं सा निर्मल हो जाऊं
उस प्रभु की असीम कृपा, जो मुझ पर बरसने लगे
मे भी सदविचारों की गंगा बहाने लगूं
उस प्रभु की असीम कृपा जो मुझ पर बरसने लगे
मैं भी सत्मार्ग की और प्रस्थित हो जाऊं
उस प्रभु की असीम कृपा , जो मुझ पर बरसने लगे
में भी सम्माननीय व पूजनीय हो जाऊं
उस प्रभु की असीम कृपा , जो मुझ पर बरसने लगे
इंसानियत मेंरे जीवन का उद्देश्य हों जाए
उस प्रभु की असीम कृपा , जो मुझ पर बरसने लगे
मानव सेवा मेरे जीवन का धर्म हो जाए
उस प्रभु की असीम कृपा , जो मुझ पर बरसने लगे
मुझे भी मोक्ष द्वार के दर्शन नसीब हो जाए
उस परभु की असीम कृपा, जो मुझ पर बरसने लगे
मेरे प्रयासों को मंजिल का दामन हो नसीब
उस प्रभु की असीम कृपा , जो मुझ पर बरसने लगे
मुझे भी सागर सा विशाल हदय हो नसीब
No comments:
Post a Comment