वक़्त के दरिया में , प्रयासों की नाव पर उतरकर देखो
वक़्त के दरिया में , प्रयासों की नाव पर उतरकर देखो
प्रयासों के समंदर में . आत्मविश्वास की ज्योत जलाकर देखो
जीत जाओगे तुम, मंजिल पर होंगे कदम तेरे
चंद प्रयासों को न करो , मंजिल की राह का हमसफ़र
प्रयासों का एक खूबसूरत कारवाँ सजाकर देखो
मंजिल तेरे क़दमों का निशाँ होगी, तेरे प्रयास तेरी ख़ुशी को देंगे आसमां छोने का एहसास
किसी की वीरान जिन्दगी का एक कोना रोशन कर देखो
किसी के बुझे अधरों पर मुस्कान बेखेरकर देखो
तेरी जिन्दगी को नसीब होगा जीने का मकसद
किसी गुमसुम सी नन्ही परी के चहरे की मुस्कान बनकर देखो
किसी की सूनी जिन्दगी में बहार बनकर देखो
तेरी जिन्दगी फूलों के गुलशन की मानिंद होगी रोशन
किसी की बेबस निगाहों का सुस्वप्न बनकर देखो
किसी की सिसकती साँसों में खूबसूरत ख़्वाबों का समंदर बनकर देखो
तेरी जिन्दगी को नसीब होगा , जिन्दगी होने का सबब
No comments:
Post a Comment