हम जोत जलाएगे तेरी , तुम आना हमारी कुटिया मे
हम जोत जलाएंगे तेरी , तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया मैं , तुम आना हमारी कुटिया में
हम भग लगायेंगे तुमको, तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया में , तुम आना हमारी कुटिया में
गायेंगे भजन तेरे प्रभजी , तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया मैं , तुम आना हमारी कुटिया में
हम फूल बिछायेंगे प्रभुजी, तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया में , तुम आना हमारी कुटिया में
हम दिल में बसा लेंगे तुमको, तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया में , तुम आना हमारी कुटिया में
हम भक्तों को बुलायेंगे तेरे, तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया मैं , तुम आना हमारी कुटिया में
श्रृंगार करेंगे तेरा प्रभुजी, तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया मैं , तुम आना हमारी कुटिया में
हम लंगर लगायेंगे प्रभुजी, तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया मैं , तुम आना हमारी कुटिया में
हम जगराता कराएँगे प्रभुजी , तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया में , तुम आना हमारी कुटिया में
पलकों में बिठाएँगे तुमको, तुम आना हमारी कुटिया में
तुम आना हमारी कुटिया मैं , तुम आना हमारी कुटिया में