Tuesday, 25 April 2017

थका - थका सा - मुक्तक

थका - थका सा

थका -थका हुआ सा

टूदा - टूटा हुआ सा

महसूस कर रहा हूँ

मुझे वो माँ की

लोरियां फिर से सुना दो

माँ के आँचल का

'फिर से सहारा दे दो

उस पुण्यमूर्ति से कह दो

मैं ढूंढ रहा हूँ तुझको

यहीं कहीं आसपास




No comments:

Post a Comment