Tuesday, 18 April 2017

संतों का सम्मान करें हम

संतों का सम्मान करें हम

सतों का सम्मान करें हम, पीरों का सम्मान करें हम
प्रेस सुधा बरसायें उन पर; देवों  सा व्यवहार करें हम 

पावन  कर्म सभी हों अपने उनका हर पल सत्कार करैं हम
कर्मठ  हों हम उनको ध्यावें ,  जीवन हित वरदान करें हम

आतिथ्य  उन्हें हो स्वीकार हमारा; चरण कमल पर बलि जाएँ हम
हे दयालु हे दया के सागर, चरण कमल रज पा जाएँ हम 

निष्कपट भाव  से तुमको पूजें, तुम्हारी कृपा का सार बनें हम
उत्तम सभी प्रयास हों सबके आदर्शों की   राह बनें हम

इस जीवन को पावन कर दो मुक्ति का आधार बनें हम
सत्य मार्ग दिखलाओ प्रभु जी,  मानवता का आधार बनें हम

जीवन में न हो कोई लालसा , मोक्ष  मार्ग का सार बनें हम 
काल प्रमु हमें न डराए ; इस जीवन का सार बनें 

करो अमृत  वचन धरोहर सबकी, जन हित अक्षर ज्ञान  बनें हम
अम्बर  सा विशाल हृवय हो सबका धर्म का विस्तार बनें हम

संतों - पीरों की सेवा  हित; जीवन की हर सांस बनें हस
इस जीवन को करें धरोहर जीवन मुक्ति  का सार बनें हम

सतों का सम्मान करें हम, पीरों का सम्मान करें हम
प्रेस सुधा बरसायें उन पर; देवों  सा व्यवहार करें हम 

पावन  कर्म सभी हों अपने उनका हर पल सत्कार करैं हम
कर्मठ  हों हम उनको ध्यावें ,  जीवन हित वरदान करें हम



No comments:

Post a Comment