१.
प्यार के एहसास से ये गुलिस्तां रोशन हो जाए तो अच्छा
हो
जिन्दगी का हर एक दिन “वैलेंटाइन “ हो जाए तो अच्छा
हो
२.
प्यार के माम से क्यों बिफ़र जाती हैं ये दुनिया
प्यार ही हर एक की जिन्दगी का अंजाम हो जाए तो अच्छा
हो
3.
रिश्तों में प्यार की पाकीज़गी का ज़ज्बा जगाकर देखो
हर एक रिश्ते में खुदा का अश्क नज़र आयेगा तुझकों
4.
ग़मों के समंदर में डूबा - डूबा सा, हर एक शख्श नज़र आता है
प्यार के एहसास से ये दुनिया, ये जमीं रोशन हो जाए तो अच्छा हो
No comments:
Post a Comment