Tuesday, 21 June 2016

सोचकर देखो ज़रा

सोचकर देखो

सोचकर देखो ज़रा ! कया लाये थे क्या ले जाओगे
किसी के गम जो चुरा लोगे ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! क्या लाये थे क्या ले जाओगे
'किसी के आंसू जो पोछ लोगे ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! कया लाये थे क्या ले जाओगे
'किसी के चेहरे पर मुस्कान जो लाओगे ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! कया लाये थे क्या ले जाओगे
'किसी को अपना बनाओगे ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! क्या लाये थे क्या ले जाओगे
किसी की राह के कांटे जो तुम उठाओगे ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! कया लाये थे क्या ले जाओगे.
उस खुदा की राह चलोगे ,तो जन्नत पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! कया लाये थे क्या ले जाओगे
इबादत को जो मजहब बनाओगे ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! क्या लाये थे कया ले जाओगे
चलोगे जो सच की राह ,तो अभिनंदन पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! क्या लाये थे क्या ले जाओगे
चलोगे जो कर्तव्य की राह ,तो कीर्ति पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! कया लाये थे क्या ले जाओगे
खिला के फूल जो जाओगे ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! क्या लाये थे क्या ले जाओगे
बिखेरोगे जो मुस्कान ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! क्या लाये थे कया ले जाओगे
खुदा से इश्क जो निभाओगे ,तो जन्नत पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! क्या लाये थे कया ले जाओगे
इंसानियत को जो अपना धर्म बनाओगे ,तो कुछ पाओगे

सोचकर देखो ज़रा ! क्या लाये थे कया ले जाओगे
किसी से वादा करके जो निभाओगे ,कुछ पाओगे



No comments:

Post a Comment