Friday, 3 June 2016

और उड़ना, मेरा किरदार हो गया

और उड़ना,  मेरा किरदार हो गया

और उड़ना ,मेरा किरदार हो गया.
गिर-गिरकर संभलना ,मेरा विस्तार हो गया

मैं जानता हूँ, मेरे प्रयास मेरी अमानत हैं
मेरी कोशिशें, मेरे प्रयास ,मेरा संसार हो गया.

और उड़ना ,मेरा किरदार हो गया.
मेरे पंखों को मिली ,आसमां की उड़ान

मेरे अरमानों को ,नसीब हुई जन्नत
खुला आसमां ,मेरे जीने का आधार हो गया

मेरा चिंतन करना ,मेरा किरदार हो गया
सफल होना ,मेरा संसार हो गया.

फूल प्रयासों के बिखेरे ,मैंने उपवन में
मेरे प्रयासों का उपवन ,गुलज़ार हो गया

मेरा बिखरना ,मेरा विस्तार हो गया
मेरी कोशिशों का सफ़र, मेरी सफलता का आधार हो गया.



No comments:

Post a Comment