Friday, 3 June 2016

तुझको पलकों पर बिठा लूं मैं

तुझको पलकों  पर बिठा लूं मैं 

'तुझको पलकों  पर बिठा लूं मैं , कुछ ऐसा करम करना मौला 
'तुझको सपनों में सजा लूं मैं , कुछ ऐसा करम करना मौला 

'तुझ पर मैं कुर्बान हो जाऊं , कुछ ऐसा करम करना मौला 
मुझे तुझसे मुहब्बत हो जाए, कुछ ऐसा करम करना मौला 

'तुझको खुदा कर लूं मैं अपना , कुछ ऐसा करम करना मौला 
तेरे दर को अपना आशियाँ कर लूं अपना, कुछ ऐसा करम
करना मौला 

ख्वाहिश है तेरी खिदमत मैं करूं , कुछ ऐसा करम करना मौला 
ख्वाहिश है मैं तेरा जवाहर हो जाऊं , कुछ ऐसा करम करना
मौला 

तेरे क़दमों को मैं जन्नत कर लूं, कुछ ऐसा करम करना मौला 
'तेरा मुरीद मैं हो जाऊं , कुछ ऐसा करम करना मौला 




No comments:

Post a Comment