अभी तक संभाला है तूने मुझे
अभी तक संभाला है तूने मुझे
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
अभी तक संवारा है तूने मुझे
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
अभी तक रोशन किया तूने मुझको
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
अभी तक दिखाई है राह तूने मुझको
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
मेरे आशियाँ को रोशन किया है तूने
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
गिरने से बचाया है तूने मुझे
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
सितारे मेरी किस्मत के बुलंद किये तूने
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
रोशन की है कलम मेरी तूने
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
आँखों का तारा किया तूने मुझको
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
मेरे दामन को पाक - साफ़ किया तूने
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
अभी तक संभाला है तूने मुझे
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
अभी तक संवारा है तूने मुझे
आगे भी रखना ख्याल मेरे मालिक
No comments:
Post a Comment