विचारों को अपने एक पैगाम दे दो
विचारों को अपने एक पैगाम दे दो
विचारों से खुला एक आसमान दे दो
क्यूं कर भटक जाएँ विचारों की राहें
आत्मविश्वास से पोषित एक आसमान दे दो
चिंतन का हो जाए एक रोशन समंदर
विचारों को अपने इबादत का नाम दे दो
चिंतन का एक गुलशन हो जाए रोशन
विचारों को अपने इंसानियत नाम दे दो
चिंतन का विषय मानव कल्याण हो निखरे
विचारों को अपने मानवता नाम दे दो
तेरे विचार इस प्रकृति को अलंकृत कर दें
विचारों को अपने प्रकृति का पैगाम दे दो
विचारों को अपने एक पैगाम दे दो
विचारों से खुला एक आसमान दे दो
क्यूं कर भटक जाएँ विचारों की राहें
आत्मविश्वास से पोषित एक आसमान दे दो
No comments:
Post a Comment