ये बारिश का मौसम , सुहाना ये मौसम
चलो भीग आयें, ये बूंदों का मौसम
खुद को संभालें या उनकी दीवानगी को
चलो भीग आयें , ये बहारों का मौसम
बारिश से खिल उठा है रोम - रोम सभी का
चलो भीग आयें , ये मस्ती का आलम
बूंदों से मस्ती का पूरा हो चलन
बादलों की गड़गड़ झमाझम ये मौसम
अद्भुत नज़ारे, अनुपम ये फिजां है
चलो कर आयें, प्रकृति से आलिंगन
बारिश के गीतों से रोशन हुई है फिजायें
चलो गुनगुनाएं , ये बारिश का मौसम
तेरा मुस्कराना मेरे पास आना
चलो भीग आयें , ये दीवानों का मौसम
बूंदों को अंजुल में चलो समेट आयें
प्रकृति के अनुपम नज़रों का मौसम
ये बारिश का मौसम , सुहाना ये मौसम
चलो भीग आयें, ये बूंदों का मौसम
खुद को संभालें या उनकी दीवानगी को
चलो भीग आयें , ये बहारों का मौसम
No comments:
Post a Comment