वो बारिश का मौसम , वो तेरा चहकना
मेरे पास आना, और हौले से कानों में कहना
वो तेरी मरमरी बाहें , वो तेरे चहरे का नूर
वो भीगना तेरा, और आकर मुझसे लिपटना
वो मुस्कराना तेरा , वो पास आना तेरा
भीनी - भीनी खुशबू , वो चहचहाना तेरा
नय्नूं से नयनों का मिलन हो रहा था
पावन प्रेम का आलिंगन हो रहा था
बहकती साँसों में डूबे थे हम तुम
वो बिजली का गड़गड़ाना , तेरा मुझसे लिपटना
वादों का एक दौर , हो गया था रोशन
वो बारिश का मंजर हमारे प्यार का ठिकाना
चाहतों का एक समंदर हो रहा था रोशन
मेरी बाहों में तेरा होना, और दिलों का धड़कना
साँसों से साँसों का मिलन हो रहा था
वो तेरा बहकना , वो तेरा चहकना
वो बारिश का मौसम , वो तेरा चहकना
मेरे पास आना, और हौले से कानों में कहना
वो तेरी मरमरी बाहें , वो तेरे चहरे का नूर
वो भीगना तेरा, और आकर मुझसे लिपटना
No comments:
Post a Comment