पंखुड़ियां
पंखुड़ियों में जागता है
जिन्दगी का सपना
पंखुड़ियां देतीं
जीवन को रंगबिरंगी आशा
महकते रहने को प्रेरित करतीं
स्वयं से आत्म संवाद करने को
बाध्य करतीं
जिन्दगी का प्रेमराग जगातीं पंखुड़ियां
साथ ही जीवन के अवसान का भी
एहसास जगातीं पंखुड़ियां
जब तक जीवन के एहसास से पुष्पित रहतीं
जीवन को पुष्पित करतीं
जीवन राग जगातीं
अपनी खुशबू से जिन्दगी को
लाजवाब करतीं पंखुड़ियां
जब तक जियो
इस दुनिया को
खुशबू से भर दो
ये एहसास जगातीं पंखुड़ियां
No comments:
Post a Comment