Thursday, 6 February 2020

पानी


पानी

नदियों में बहता पानी
देता सबको जिंदगानी
गर नदियों में न हो पानी
तो कैसी सबकी जिंदगानी

नलके में आता पानी
देता सबको जिंदगानी
गर नलके में न हो पानी
तो कैसी सबकी जिंदगानी

नलकूप से निकलता पानी
देता सबको जिंदगानी
नलकूप में जो न हो पानी
तो कैसी सबकी जिंदगानी

तालाब में जो रहे पानी
बने वो सबकी जिंदगानी
तालाब में जो न हो पानी
तो कैसी सबकी जिंदगानी

नहरों में जो बहे पानी
रोशन करे सबकी जिंदगानी
नहरों में जो न हो पानी
कैसी खेती कैसी जिंदगानी

जो आती वर्षा रानी
देती सबको जिंदगानी
वर्षा जो न आये
ख़त्म जीवन की कहानी

पानी जीवन का अमृत
है जीवन की कहानी
पानी बचाना हमको
लिखनी होगी नई कहानी

बूँद  - बूँद बचाना है
रचनी नई कहानी
घर  - घर बताएं हम
पानी की अमर कहानी

No comments:

Post a Comment