Thursday, 6 February 2020

पीड़ा से तुमको क्या लेना


पीड़ा से तुमको क्या लेना

पीड़ा से तुमको क्या लेना
दुखड़े पर क्या रोना - धोना
तुम मानव बलवान , तुम्हारी जय हो

घोर निराशा भी डर  भागे
डर तुमसे है कोसों भागे
तुम वीर शक्तिवान , तुम्हारी जय हो

अपमान से तेरा नाता कैसा
अन्धकार से तुमको भय कैसा
तुम मानव वीर्यवान , तुम्हारी जय हो

अवनति पर रुदन कैसा
दुर्भाग्य पर रोना कैसा
तुम प्रभु की संतान , तुम्हारी जय हो

कर्तव्यपथ के तुम हो वासी
तुझे नहीं भाती है उदासी
तेरे कर्म महान , तुम्हारी जय हो

संस्कार तेरे व्यक्तित्व का गहना
आदर्श राह तुझको है बढ़ना
तुम हो चरित्र महान, तुम्हारी जय हो

दुश्चरित्र तुझको न भाये
सच्चरित्र से प्रीत लगाए
तेरा व्यक्तित्व महान, तुम्हारी जय हो

भक्तिमार्ग तुझको है प्यारा
सत्कर्म लगता है न्यारा
तुम मानव भक्तिमान, तुम्हारी जय हो

कोशिशों पर विश्वास है तेरा
भाग्य सजा कोशिश से तेरा
भाग्य तेरा बलवान, तुम्हारी जय हो

जीवन तेरा संघर्षों की माला
प्रयासों से तू न घबराता
खुद पर तुझे विश्वास , तुम्हारी जय हो


No comments:

Post a Comment