Tuesday, 18 February 2020

कौन कहता है


कौन कहता है

कौन कहता है हमने तरक्की की है
हमने अपने संस्कारों को तिलांजलि दी है

कौन कहता है हमने उन्नति की है
हमने अपने रिश्तों से नफ़रत की है

कौन कहता है हमने प्रगति की है
हमने अपनी सेहत को तिलांजलि दी है

कौन कहता है हमने तरक्की की है
हमने अपने अपनों को तिलांजलि दी है

कौन कहता है हमने तरक्की की है
हमने अपने बुजुर्गों से आँखें फेर ली हैं

कौन कहता है हमने चूम लिया है आसमां
धरती के प्राणियों से हमने नफ़रत की है

कौन कहता है हमने तरक्की की है
हमने सड़कों पर बहते लहू की सौगात दी है

कौन कहता है हिन्दू मुस्लिम भाई  - भाई
हमारे नेताओं ने नफ़रत की राजनीति की है

चंद्रमा पर पहुँचने का गर्व लिए जी रहे हैं लोग
धरती के चाँद  - सितारों से हमने नफ़रत की है

कौन कहता है हमने तरक्की की है
हमने प्रकृति की खूबसूरती को तिलांजलि दी है

कौन कहता है हमने तरक्की की है
हर एक घर को बीमारियों की सौगात दी है

कौन कहता है हमने तरक्की की है
हमने अपने चमन को ही नासूर बनाने की गलती की है

चलो हम तरक्की के मायने बदलें
चलो हम रिश्तों को निभाने के मायने बदलें

चलो हम इस प्रकृति को अपने प्रयासों से एक खुशनुमा चमन बनाएं
चलो हम अपने संस्कारों को अपनी धरोहर कर लें

चलो हम आदमी को आदमी समझने की नायाब कोशिश कर लें
 चलो हम खुद को ही इंसानियत की राह की इबादत कर लें


No comments:

Post a Comment