Tuesday, 23 February 2016

मेरे मन बसियो श्री भगवान्

मेरे मन बसियो श्री भगवान

मेरे मन बसियो श्री भगवान, कृपा करियो श्री भगवान्‌
पावन करियो श्री भगवान्‌ ,अपना करियो श्री भगवान्‌

मन मंदिर में आकर बसियो श्री भगवान्‌ ,
चरण--कमल में बलि--बलि जाऊं श्री भगवान्‌

मन मेरा हर्षित हो जाए श्री भगवान
 सदाचार का पाठ पढ़ाओ श्री भगवान्‌

संकल्प मार्ग पर ले लो मुझको श्री भगवान्‌ 
 भाग्यवान तुम कर दो मुझको श्री भगवान्‌

चरण कमल का दे दो आसरा श्री भगवान्‌,
 भाग्यवान तुम कर दो मुझको श्री भगवान्‌

मंगल कर्म सभी हों मेरे श्री भगवान्‌ , 
सभी कर्म तुझको हों अर्पण श्री भगवान्‌

उत्कर्ष राह पर ले लो मुझको श्री भगवान्‌ , जीवन
ज्योति जला दो प्रभु जी श्री भगवान्‌

द् 'हृदय कर दो प्रभु मेरा श्री भगवान्‌ , 
चंचल मन को बस मैं कर दो श्री भगवान्‌

इस निर्वल को सबल्र बना दो श्री झगवान्‌ ,
 इस याचक को दरश दिखा दो श्री भगवान्‌

सफल करो प्रयास मेरे श्री भगवान ,
 सत्य राह दिखलाओ मुझको श्री भगवान

सार्थक हो जाए जीवन मेरा श्री भगवान, 
मन मंदिर को पावन कर दो श्री भगवान

मन को मेरे पावन कर दो श्री भगवान,
 तप हो जाए मेरी धरोहर श्री भगवान

धर्म राह पर ले लो मुझको श्री भगवान,
 आध्यात्म राह पर ले लो मुझको श्री भगवान

मन दर्पण को भक्ति से सजा दो श्री भगवान ,
 सरिता सा मुझे पावन कर दो मुझको श्री भगवान

निर्मल पावन हो जाऊं मै श्री भगवान,
 तुझ पर खुद को समर्पित कर दूं श्री भगवान

मेरे मन बसियो श्री भगवान, कृपा करियो श्री भगवान्‌
पावन करियो श्री भगवान्‌ ,अपना करियो श्री भगवान्‌




No comments:

Post a Comment