Saturday, 1 January 2022

वक्त के साथ जो चलोगे, तो सफल हो जाओगे

 वक्त के साथ जो चलोगे, तो सफल हो जाओगे

वक्त के साथ जो चलोगे, तो सफल हो जाओगे
वक्त की कद्र जो न की , तो बिखर जाओगे

वक्त को अपनी मंजिल का हमसफर , जो बना लोगे तो मंजिल पाओगे
वक्त की कद्र जो न की , तो भटक जाओगे

वक्त से बेहतर कोई दूसरा दोस्त नहीं , जब यह समझ जाओगे
रोशन हो जाएंगी राहें , मंजिल की ओर बढ़ जाओगे

वक्त से करो मुहब्बत , वक्त पर निसार दो हर एक प्रयास
वक्त से जो फेर लिया मुंह , तो दिशा से भटक जाओगे

वक्त तेरा है और ,आने वाला हर पल भी
अपने प्रयासों को वक्त की जागीर करोगे ,तो सफल हो जाओगे

वक्त के आंचल में ,खुद को सवार कर देखो
खुशनुमा हो जाएगा जिंदगी का हर एक पल ,अभिनंदन की राह पाओगे

वक्त की वफादारी पर कभी शक ना करना ,मेरे दोस्त “अंजुम”
वक्त ने जो मुंह फेर लिया तो नेस्तनाबूद तो हो जाओगे

वक्त के हर पल को ,अपनी धरोहर कर लो
मिल जाएगी मंजिल ,आसमां पर छा जाओगे

वक्त के साथ जो चलोगे, तो सफल हो जाओगे
वक्त की कद्र जो न की , तो बिखर जाओगे

वक्त को अपनी मंजिल का हमसफर , जो बना लोगे तो मंजिल पाओगे
वक्त की कद्र जो न की , तो भटक जाओगे

No comments:

Post a Comment