Monday, 20 December 2021

हमें चाहिए आजादी

 हमें चाहिए आजादी

आजादी , कुविचारों से
आजादी, आधुनिक संस्कारों से

आजादी , दहकते युवा कुत्सित विचारों से
आजादी, लव जेहाद जैसे कुविचारों से

आजादी , धर्म के ठेकेदारों से
आजादी, धर्म के राजनीतिक गद्दारों से

आजादी, आतंक के रखवालों से
आजादी, राष्ट्रप्रेम का ढोंग रचने वालों से

आजादी, दहेज़ के चाहने वालों से
आजादी, संस्कारों को रूढ़िवादी विचार कहने वालों से

आजादी, धर्म को व्यापार समझने वालों से
आजादी, धर्म में भेद करने वालों से

आजादी, मानव को मानव न समझने वालों से
आजादी, इंसानियत के दुश्मनों से

आजादी , कुविचारों से
आजादी, आधुनिक संस्कारों से

आजादी , दहकते युवा कुत्सित विचारों से
आजादी, लव जेहाद जैसे कुविचारों से

No comments:

Post a Comment