अक्सर वो मेरे ख़वाब में
मुझे रूबरू होते हैं
खुदा करे ये ख़वाब में उनका आना
हकीकत हो जाए
वो गुलशन ही कया
जिसमे गुलाब न हो
वो जिन्दगी ही क्या
जिसमे जीवनसाथी का साथ न हो
तृष्णा , प्यास, लालसा और अभिलाषा
सभी मायाजाल हैं
माया -- मोह में उलझा मानव
मोक्ष मार्ग पर होता कंगाल है
दोस्ती जहां में खुदा का दिया
खूबसूरत उपहार है
जिसका कोई दोस्त न हो
उसकी जिन्दगी बेज़ार है
No comments:
Post a Comment