तेरे जादुई हुस्न ने
किया मुझको बेकरार
तेरे हुस्न का साथ मिले
दिल को आये करार
फुर्सत मिले तो मेरी गली का
चक्कर लगा लेना
ये गुजारिश है तुझसे
बेआबरू न हो मुहब्बत मेरी
अफसाना न हो जाए
मेरी मुहब्बत, मेरा इश्क
खुदा करे चंद रातें
उसकी बाहों में गुज़र हो जाएँ तो अच्छा
दिल के ज़ख्म
नासूर न बन जाएँ ऐ मेरे खुदा
तेरा करम हो और
उसके दामन का सहारा हो मुझे
No comments:
Post a Comment