Tuesday, 27 July 2021

तन समर्पित , मन समर्पित

 

तन समर्पित , मन समर्पित

 

तन समर्पित , मन समर्पित

और ये जीवन समर्पित

मादरे वतन , ये बता

और क्या अर्पित करूं मैं

 

रक्त का एक  - एक कण समर्पित

साँसों का एक  - एक पल समर्पित

करता मैं तुझको हूँ अर्पित

मादरे वतन , ये बता

और क्या अर्पित करूं मैं

 

राष्ट्र प्रेम भावना समर्पित

गीतों की माला समर्पित

संस्कारों की माला भी अर्पित

मादरे वतन , ये बता

और क्या अर्पित करूं मैं

 

सत्कर्म हैं तुझको समर्पित

आदर्शों की माला भी अर्पित

सुप्रयासों की माला भी अर्पित

मादरे वतन , ये बता

और क्या अर्पित करूं मैं

 

प्रीत तुझसे , मोह तुझसे

साँसों की हर डोर तुझसे

सुविचारों की माला है अर्पित

मादरे वतन , ये बता

और क्या अर्पित करूं मैं

 

मादरे वतन , ये बता

और क्या अर्पित करूं मैं

No comments:

Post a Comment