हर एक बंदा है व्यस्त
हर एक बंदा है व्यस्त
अपनी ही दुनिया में मस्त
कोई whatsapp पर व्यस्त
तो कोई facebook में व्यस्त
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
कोई twitter पर है व्यस्त
तो कोई instagram में मस्त
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
किसी को internet surfing है भाये
तो कोई social chatting में व्यस्त
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
किसी को youtube है भाये
तो कोई blog पर किस्मत आजमाए
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
कोई busy है games में
तो कोई online किस्मत आजमाए
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
किसी को like की चिंता
तो कोई comments को लेकर है मस्त
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
कोई tiktok video बनाए
कोई like app पर चाहए
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
कोई dirty minds पर कर रहा परीक्षण
तो कोई funny videos में मस्त
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
कोई recipe बनाना सीखे
तो कोई dance videos में मस्त
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
internet की दुनिया निराली
फिर क्यों देते हैं इसे गाली
क्यों न हम कुछ कर दिखाएँ
internet की दुनिया पर छायें
चलो कुछ websites बनायें
youtube channel सजाएं
blogs का संसार सजाकर
लोगों से खुद का परिचय कराएं
चंद गीतों के video बनाएं
कुछ dance के video सजाएं
करें हम सबका मनोरंजन
चलो income का source बढ़ाएं
चलो अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ
चलो internet पर छा जाएँ
movies की महफ़िल सजाएं
हम भी celebrity हो जाएँ
करें हम भी अपलोड videos
funny funny moments सजाएँ
लोगों हम मिल हंसाएं
खुशियों का अम्बर सजाएं
चलो internet पर छ जाएँ
चलो एक नया आशियाँ सजाएं
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
हर एक बंदा है व्यस्त, अपनी ही
दुनिया में मस्त
No comments:
Post a Comment