तुझे मैं अपने गीतों में ढाल लूं तो चैन आये मुझे
तुझे मैं अपने गीतों में ढाल लूं , तो चैन आये मुझे
मैं तुझको अपना बना लूं , तो चैन आये मुझे
मैं जानता हूँ , तुझे फ़िक् है हर पल की
अपने आशियाँ को तेरी इबादतगाह बना लूं , तो चैन आये मुझे
कल ही ख्वाव में रूबरू हुआ था , मैं तुझसे
'पती स्लातगाह को तेरी उतादतगाह बना से , तो चैन आये मुझे
तेरे करम से रोशन हुआ हूँ मैं , ए मेरे खुदा
खुद को तुझ पर लुटा दूं , तो चैन आये मुझे
सभी कहते हैं इस जहां के हर एक बन्दे के दिल में , वसता है तू
तेरे हर एक बन्दे में तेरे अश्क़ का दीदार कर लूं , तो चैन आये मुझे
खुद को तेरे दर का चराग करने की रही , बरसों तमन्ना मेरी
खुद को तेरे दर का चराग कर लूं , तो चैन आये मुझे
मेरी कोशिशों , मेरे प्रयासों पर , तेरा करम बना रहे मेरे खुदा
अपनी हर एक कोशिश को तेरी इवादत कर लूं., तो चैन आये मुझे
तुझे मैं अपने गीतों में ढाल लूं , तो चैन आये मुझे
मैं तुझको अपना बना लूं , तो चैन आये मुझे
मैं जानता हूँ , तुझे फ़िक् है हर पल की
अपने आशियाँ को तेरी इबादतगाह बना लूं , तो चैन आये मुझे