Friday 15 January 2016

लोगों को हँसाना ख़ुशी देता है

लोगों  को हँसाना ख़ुशी देता है


लोगों को हँसाना खुशी देता है 
 रूठे को मनाना ख़ुशी देता है

पालने के बालक का मुस्काना ख़ुशी देता है 
 किसी गिरते को उठाना ख़ुशी देता है.

'परम्पराओं को निभाना खुशी देता है , 
संस्कारों को संजोना खुशी देता है.

आदर्शों  से जीवन को सजाना खुशी देता है , 
सत्य की राह पर जाना ख़ुशी देता है.

किसी अंधे को राह दिखाना ख़ुशी देता है, 
किसी भटके को राह दिखाना ख़ुशी देता है.

पौधों , फूलों से बात करना खुशी देता है, 
प्रकृति का साथ निभाना ख़ुशी देता है.

फूलों का महकना खुशी देता है, 
पक्षियों का चहचहाना  खुशी देता हैं.

माँ के आँचल में  समाना खुशी देता है ,
 पुस्तकों से साथ निभाना ख़ुशी देता है

सामाजिक बन्धनों   में बंध  जाना ख़ुशी देता है, 
प्रेयसी  के मोह पाश में बंध जाना ख़ुशी
देता है

माता--.पिता के चरणों में जीवन पाना ख़ुशी देता है, 
गुरु के प्रत्रि कर्तव्य निभाना ख़ुशी देता है.

राष्ट्र हित मर जाना खुशी देता है, 
किसी रोते को हँसाना खुशी देता है.

किसी की सिसकती सॉँसों के जीवन में उजाला करना ख़ुशी देता है , 
किसी की अँधेरी रातों में उजाला करना ख़ुशी देता है

इंसानियत की राह पर चलना ख़ुशी देता है,
 मानव के  मानव होने का एहसास ख़ुशी
देता है

खुद को रुलाकर किसी को हँसाना खुशी देता है , 
किसी के जीवन को रोशन करना खुशी देता है

लोगों को हँसाना खुशी देता है 
 रूठे को मनाना ख़ुशी देता है

पालने के बालक का मुस्काना ख़ुशी देता है 
 किसी गिरते को उठाना ख़ुशी देता है.







No comments:

Post a Comment