चंद रातों से आई मुझको नींद नहीं
चंद रातों से आई मुझको नींद नहीं
लगता है बरसों से हुई उनसे मुलाक़ात नहीं
लम्हा लम्हा उसके दीदार की आरजू है लिए
बेकरारी का ये आलम उनको आया रास नहीं
किताबों को बनाया था जरिया भेजने को खत
जाने हुआ क्या ख़त का जवाब आया नहीं
बफ़ा की आरज़ू त्िए जी रहा हूँ मैं
उन्हें मेरा अंदाज़े मुहब्बत रास आया नहीं
उन्हें मुझसे वफ़ा की आरज़ू कोई खता की बात नहीं
मुहब्बत के दुश्मनों को हमारा प्यार आया रास नहीं
मेरी आरज़ू थी उनकी रातों को कहूं अपना
समाज के ठेकेदारों को हमारा साथ आया नहीं
वो समझते थे मुहब्बत को पैसे वालों का शगल
हम मुहब्बत के चाहने वालों का दुनिया को आया ख्यात्र नहीं
जीते जी न मिल सके तो मात को किया सजदा
हमारी मुहब्बत की इस सलामी पर हुआ किसी को नाज़ नहीं
No comments:
Post a Comment