मेरे सपनों को
मिले , एक ऐसा आसमां
फूल बनकर मैं खिलूँ , रोशन हो जाए ये जहां
मैं चलूँ जसी भी डगर, रोशन हो जाएँ गलियाँ वहां
मेरे सपनों को मिले , एक ऐसा आसमां
गीत जो भी मैं लिखूं , रोशन हों दिल सबके यहाँ
आदर्श जो भी मैं गढ़ूं , धरोहर हो जाए यहाँ
मेरे सपनों को मिले , एक ऐसा आसमां
पुण्य कर्म जो भी करूँ मैं, संस्कार बन जाए यहाँ
सद आचरण जो भी करूँ मैं, आदर्श हो जाएँ यहाँ
मेरे सपनों को मिले , एक ऐसा आसमां
प्रयास जो भी करूँ मैं, सत्कर्म हो जाएँ यहाँ
स्वाभिमान की राह चलूँ मैं , भावना बन जाए यहाँ
मेरे सपनों को मिले , एक ऐसा आसमां
No comments:
Post a Comment