Friday 21 October 2016

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें


हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब अभिलाषा के सागर में डूबे , तब सत्मार्ग को भूल गए , ये हम जानें
जब डूबे विलासिता के समंदर में, तब चरित्र खोया और चैन गया, ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब रिश्तों की नैया डूबी, तब तार तार हुए रिश्ते ,ये हम जानें
जब गिरे और फिर उठे नहीं, तब असफलता का चरम हुए, ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब फूलों से खुशबू छीनी, तब फूलों से रिश्ता खोया , ये हम जानें
जब कोमल तन को मसला, तब चरित्र को अपने गँवा दिया , ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब मानवता बिखरी  - बिखरी , तब खोया हमने बहुत  - बहुत , ये हम जानें
जब विश्वास की पावन माला बिखरी, तब विश्वास की पावनता खोयी, ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब प्रकृति का हुआ आँचल मैला, तब हम पर क्या गुजरी, ये हम जानें
जब गंगा की निर्मलता रोई, तब पावनता की सीमा रोई, ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब देवालयों की पावनता सिमटी, तब धर्म पर कुठाराघात हुआ, ये हम जानें
 संस्कारों की माला बिखरी, तब सामाजिकता भी बिखर गयी, ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब आतंक ने पाँव पसारे, तब मानवता आंसू रोई, ये हम जानें
जब सीमाओं पर सीमा टूटी , तब रिश्तों का खून हुआ , ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब मामा , चाचा कंस हुए , तब रिश्ते तारतार हुए , ये हम जानें
जब शिक्षक ने सीमा तोड़ी, तब सामाजिकता का खून हुआ, ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब टी वी पाया , खुदा को खोया, ये हम जानें
मोबाइल मिला तो चैन गया, ये हम जाने

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब इन्टरनेट को पाया, तब संस्कृतिसंस्कार सब खोये, ये हम जानें
FB, Whatsapp, twitter जब सर चढ़कर बोले, तब नींद गयी और चैन गया, ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

 इस देश के जब दो टुकड़े हुए, तब क्या खोया , ये हम जानें
जब इंसानियत तारतार हुई , तब क्या खोया , ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब वीरों ने सब कुछ खोया, तब क्या पाया , ये हम जानें
जब गाँधी की गांधीगिरी चली, तब क्या पाया , ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जब लक्ष्मी , दुर्गावती देश हित लड़ीं , तब क्या पाया , ये हम जानें
जब भगत सिंह, बिस्मिल, सुखदेव शहीद हुए , तब क्या पाया , ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जबकलाम मिसाइल मैन हुए , तब क्या पाया , ये हम जानें
जब हिंदी साहित्य समृद्ध हुआ, तब क्या पाया, ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

जबसचिनसितारे बन चमके , तब क्या पाया, ये हम जानें
जब सायना/ साइना ने देश का परचम लहराया , तब क्या पाया , ये हम जानें

हमने क्या खोया और क्या पाया , ये हम जानें

No comments:

Post a Comment