इस
नाचीज़ का आदाब क़ुबूल कर मौला
इस नाचीज़ का आदाब क़ुबूल कर मौला
तेरी इबादत को मेरी आरज़ू कर मौला
अपने करम से मुझको आलिम कर मौला
अपने करम का इज़हार कर मौला
मेरे आशियाँ को अपना आशियाँ कर मौला
मुसीबतों के दौर से निज़ात दे मौला
मेरी आरज़ू
- ए - इबादत को अपनी इजाज़त अता कर मौला
मुझको अपने दर का चराग कर मौला
मेरे प्रयासों को दिशा दे मौला
अपनी खुशबू से मेरा आशियाँ रोशन कर मौला
तेरे दर को मेरा सलाम क़ुबूल हो मौला
इस नाचीज़ को अपना शागिर्द कर मौला
तेरे करम से जी रहा हूँ मौला
इस नाचीज़ का तुझ पर एतबार बरकरार हो मौला
इस मुसाफिर को राह दिखा मौला
मेरी इबादत क़ुबूल कर मौला
No comments:
Post a Comment