१.
हमने छोड़ा ये जहां , तेरे इश्क़ की खातिर
मैं चाहता हूँ , मेरा इश्क़ बदनाम न हो
२.
उसकी बेवफाई ने बहुत ज़ख्म दिए हैं मुझको
मेरी नासमझी थी , मैं उसे मुहब्बत का खुदा समझ बैठा
3.
जाम पर जाम पिए जा रहा है वो
उसे अपनी मुहब्बत पर शायद एतबार नहीं
4.
उसकी बेवफाई ने उसे , उसका दीवाना कर दिया
ऐसी मुहब्बत मेरे खुदा, नसीब हो मुझको
5.
ग़ज़ल है तू, , शायरी जुल्फें तेरी
दो पल तेरे पहलू में गुजारें हम, तो जन्नत नसीब हो हमको
No comments:
Post a Comment