Monday, 6 April 2015

धरती को हम स्वच्छ बनायें, आओ हम मिल पेड़ लगायें

धरती को हम स्वच्छ बनायें, आओ हम मिल पेड़ लगायें 

धरती को हम स्वच्छ बनायें, आओ हम मिल पेड़ लगायें 
गली – गली और कोना – कोना , आओ हम मिल स्वच्छ बनायें
नदियों को हम पावन कर दें , तालों को भी स्वच्छ बनायें
महके देश का कोना – कोना , आओ हम मिल देश सजायें

बापू के सपने को लेकर , घर – घर जाकर अलख जगायें
स्वच्छ भारत का सपना , हर भारतीय के मन में जगायें
गाँव – गाँव और शहर – शहर , स्वच्छ भारत की ज्योत जगायें
पावन हों तन पावन हो मन , ऐसा स्वस्थ भारत बनायें

चाँद सी चमकें सारी गलियाँ , सूर्य सी दमकें सब नदियाँ
हम कुछ ऐसा कर दिखायें , भारत को हम स्वच्छ बनायें
बच्चे , बूढ़े और जवां , सब स्वच्छता के गीत गायें
मन हों कोमल तन हों सुन्दर , ऐसी सुन्दर भावी पीढ़ी बनायें

नेता हो या अभिनेता , सभी स्वच्छता अभियान चलायें
लोगों के घर – घर जाकर , स्वच्छता का परचम लहरायें
पानी को हम स्वच्छ बनायीं , धरती की ऊर्जा बढायें
मंदिर , मस्जिद सभी हों पावन , आओ हम मिल स्वच्छ बनायें

स्कूलों , कालेजों के बच्चों आओ , सब मिल यह अभियान चलाओ
भारत के हर एक नागरिक को , स्वच्छता का महत्त्व समझाओ
स्काउट-  गाइड की सेवा से , भारत को मिल स्वच्छ बनाओ
पावन हो देश का कोना – कोना , ऐसे स्वच्छ विचार अपनाओ





No comments:

Post a Comment