सत्य राह पर चलना तुझको
सत्य राह पर चलना तुझको
तूफानों से लड़ना तुझको
कठिन डगर कितनी भी हो
मंजिल पर आंखें रखना तुझको
बलशाली होना है तुझको
देश राह पर चलना तुझको
बंटवारे से क्या लेना तुझको
सबसे मिलजुल रहना तुझको
मंगल काज करने हैं तुझको
मानवता राह वरना है तुझको
ह्रदय से पावन होना तुझको
नेक राह पर चलना तुझको
मर्यादित हो जीवन तेरा
अहंकार से बचना तुझको
मायाजाल से बचना तुझको
संस्कार वरना है तुझको
अद्भुत हो छवि तुम्हारी
मोक्ष मार्ग पर जाना तुझको
आदर्शों से नाता तेरा
कर्म राह पर जाना तुझको
सफल सभी प्रयास हों तेरे
मंजिल को पाना है तुझको
सरिता से पावन विचार हों
संस्कारी होना है तुझको
मायामोह न तुझको घेरे
अभिलाषी नहीं होना है तुझको
तेजस्वी हो रूप तुम्हारा
सत्कर्म राह पर बढ़ना तुझको
नैतिकता से नाता तेरा हो
उपकार सभी पर करना तुझको
अवगुण तुझको कभी न घेरे
सदाचरण करना है तुझको
अभिमानी नहीं होना तुझको
उत्कर्ष राह पर बढ़ना तुझको
खुद को सफल करना है तुझको
उन्नति मार्ग पर चलना है तुझको
सत्य राह पर चलना तुझको
तूफानों से लड़ना तुझको
कठिन डगर कितनी भी हो
मंजिल पर आंखें रखना तुझको
No comments:
Post a Comment