१.
इश्क़ में हर एक दिल का हाल यही होता है
न दिन में चैन , न रात को करार होता है
२.
उनका बुर्के में होना , हमको नागवार होता है
बुरका हेट तो मुहब्बत के खुदा का , दीदार हो हमको
3.
इम्तिहाँ मुहब्बत में और भी हैं जानम
तू मुझे छोड़कर जाने का बहाना न बना
4.
तेरी जुल्फों का सहारा , जो मिल जाए मुझे
ताउम्र तेरी आगोश में बिता दूंगा मैं
5.
नज़र आता है खुदा, मुझको तेरी आँखों में
खुदा करे मेरी इबादते - इश्क़ क़ुबूल हो उसको
No comments:
Post a Comment