मेरा दिल नादान है क्यों
मेरा दिल नादान है
क्यों
बेवजह बदनाम है क्यों
चाहता क्या ये बताऊँ
कैसे
बेवजह ये अंजाम है
क्यों
मेरा दिल नादान है
क्यों
अफसाना प्यार का इसकी
चाहत
प्यार से फिर अनजान है
क्यों
अजीब सी कशमकश में हूँ
मैं
उसकी अदाओं से अनजान है
क्यों
मेरा दिल नादान है
क्यों
आईने में देखा है खुद
को
फिर भी परेशान है क्यों
आगाज़े मुहब्बत सिखाओ
इसको
उसकी नजाकत से अनजान है
क्यों
मेरा दिल नादान है
क्यों
क्यों नहीं एहसास हैं
इस दिल में
अरमान इसके नादान हैं क्यों
एहसासों से परे दुनिया
इसकी
फिर भी यूं ही ये बदनाम
है क्यों
मेरा दिल नादान है
क्यों
मेरा दिल नादान है
क्यों
No comments:
Post a Comment