हम वीरों
की गाथा गायें
हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढायें
भारत माँ के उन लालों की
पुण्य विजयी गाथा हम गायें
उन वीरों के चरण कमल पर
आओ हम मंगल पुष्प चढायें
जीवन था जिनका कुछ क्षण का
पर छाप छोड़ गए अमिट
मातृभूमि की रक्षा पर
किये प्राण जिन्होंने अर्पण
आओ हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढ़ायें
अनंत विजय का घोष किया
मार्ग दिखाया देश प्रेम का
मार्ग प्रशस्त किया जिन्होंने
मातृभूमि पर न्योछावर का
उन वीरों की विजयी गाथा को
भावी पीढ़ी तक पहुंचायें
लड़े अंत तक पूर्ण विजय तक
पुष्ट किया आजादी को
आओ हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढ़ायें
शत शत नमन हमारा उनको
पुण्य किया जिन्होंने इस धरती को
मातृभूमि की पुण्य संस्कृति
विश्व जन तक हम पहुंचायें
स्वदेशी का नारा देकर
अहिंसा का सहारा लेकर
सत्य मार्ग प्रशस्त कर
जन जन को सत्य मार्ग पर लेकर आयें
आओ हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढ़ायें
सत्याग्रह , सविनय अवज्ञा
इन सबका महत्त्व बतायें
भारत भूमि को हम
विश्व मंच पर लेकर आयें
उन वीरों के पुण्य त्याग को
भावी पीढ़ी तक पहुंचायें
विश्व विजयी तिरंगा प्यारा
सब अपने – अपने घर पर फहरायें
आओ हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढ़ायें
भारत माँ के उन लालों की
पुण्य विजयी गाथा हम गायें
No comments:
Post a Comment