Sunday, 29 December 2013

बात करें हम उन वीरों की


बात करें हम उन वीरों की

बात करें हम उन  वीरों की
उन वीरों की उन धीरों की 

मातृभूमि की रक्षा करने
प्राणों की आहुति दे दी 

जीवन जिसका प्राण देश हित
त्यागे ही हो गए अमर 

बात करें हम उन  वीरों की
उन वीरों की उन धीरों की

इन्कलाब का नारा देकर
देश प्रेम का बजा नंगाड़ा

न्योछावर जो मातृभूमि पर
किया आत्मबलिदान देश पर 

बात करें हम उन  वीरों की
उन वीरों की उन धीरों की

भारत माँ की लाज बचाने
किया जिन्होंने सम्पूर्ण समर्पण 

तोड़ नामक क़ानून को सबने
दिया देश  प्रेम का परिचय 

बात करें हम उन  वीरों की
उन वीरों की उन धीरों की

दीवानों की उस टोली ने
गोरों को सिखाया सबक 

छोड़ देश गए वो वापस
किया देश स्वराज्य अमर 

बात करें हम उन  वीरों की
उन वीरों की उन धीरों की

देशप्रेम और आत्मरक्षा की
राह दिखाई उन वीरों ने 

वन्दे मातरम् जय हिन्द का नारा
दिया भारत माँ के उन लालों ने 

बात करें हम उन  वीरों की
उन वीरों की उन धीरों की

भारत माँ के उन पूतों ने
करके अर्पित श्रद्धा सुमन 

भाग्यवान है वह धरा
जिन पर पड़ते वीरों के चरण 

बात करें हम उन  वीरों की
उन वीरों की उन धीरों की

No comments:

Post a Comment