धरती , विचारों का अपना अम्बर
विचारों की अपनी धरती, विचारोंका अपना अम्बर
विचारों का अपना सत्य, विचारों की अपनी पावनता
विचारों का अपना स्वर्ग, विचारों का अपना धर्म
विचारों की पावनता से, पवित्र हो तन और मन
विचारों की कुटिलता से, पल में स्वर्ग हो नरक
विचारों का अपना सूर्य, विचारों का अपना चन्द्र
विचारों का अपना संयम , विचारों की अपनी पवित्रता
विचारों की अपनी निश्छलता , जीवन में करती उजाला
विचारों की अपनी निर्मलता, विचारों की अपनी चेतना
विचारों के सुसंकल्प से , वाणी में रचती बसती उदारता
विचारों का अपना अमृत, विचारों का अपना विष
विचारों की अपनी कठोरता, विचारों की अपनी कोमलता
उत्कृष्ट विचारों से जीवन में आता उत्कर्ष और उन्नति
सद्विचारों के प्रकाश से , छंट जाता जीवन का अन्धेरा
विचारों का अपना ज्ञान , विचारों का अपना अज्ञान
विचारों की अपनी सरिता , विचारों का अपना समंदर
विचारों की अपनी सीमा, विचारों की अपनी सार्थकता
विचारों का अपना यश, विचारों का अपना अपयश
विचारों की शिष्टता , जीवन में लाती कुलीनता
विचारों की अपनी सजीवता, विचारों की अपनी निर्जीवता
जीवन को अपने सद्विचारों से पुष्पित कर अभिनन्दन राह पर बढ़ो
सद्विचारों से स्वयं को पोषित कर , स्वयं को पुष्पित करो
सदविचारों के चिंतन को अपने जीवन की धरोहर कर लो
कुविचारों के बंधन से मुक्त हो मुक्ति की राह तुम चलो
No comments:
Post a Comment