तेरे सपनों को मिलेगा खुला आसमां
तेरे सपनों को मिलेगा खुला आसमां
खुद को बुलंद कर इंतना
तेरे प्रयासों को मिले रहें
अपनी कोशिशों पर खुद को कर समर्पित इतना
तेरे मकसद को खुदा का करम हो नसीब
अपनी कोशिशों की बुलंद कर इतना
तेरे कदमों की जीनत होंगे सपने तेरे
खुद पर एतबार कर इतना
फूल खिलेंगे तेरी भी राहों में
अपने प्रयासों को दे आससां इतना
सफलता की खुशबू से महकोगे तुम भी
अपने मकसद को दिल में सजाये रखना इतना
अकेले चलकर ही मिलेगी मंजिल तुझको
इस एहसास से खुद को रबरू कर इतना
महंगे तेरे प्रयास ,तेरे सपने बनकर
खुद पर भरोसा करना इतना
बागों में आएगी बहार एक दिन
अपने प्रयासों से खुद को सींचना इतना
उपवन तेरी कोशिशों का रोशन होगा एक दिन
खुद से खुद का परिचय कर इतना
तेरे सपनों को मिलेगा खुला आसमां
खुद को बुलंद कर इंतना
तेरे प्रयासों को मिले रहें
अपनी कोशिशों पर खुद को कर समर्पित इतना