१.
वक़्त रहते जो कोशिश न की तो दिल में मलाल रह जाएगा
बयाँ जो वफ़ा - ए - मुहब्बत न की तो इश्क गुमनाम हो जाएगा
दिल की बात दिल में रह जाए तो नासूर हो जायेगा
किसी का दर्द जो न बांटा तो बदनाम हो जाएगा
२.
दूसरों के गम जो बांटे तो खुदा मेहरबान हो जाएगा
किसी के प्यार से वफ़ा जो की तो इश्क खुदा हो जाएगा
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया तो इंसान खुदा हो जाएगा
किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी तो खुदा तेरे करीब हो जाएगा
3.
किसी गिरते को उठाया तो इंसानियत का चेहरा मुस्कुराएगा
किससे जो देश प्रेम के तू गायेगा , तो तरा नाम अमर हो जाएगा
खिलाओगे जो फूल गुलशन में , ये गुलशन फूलों का समंदर हो जाएगा
किया जो तूने गुरु का सम्मान , तेरा व्यक्तित्व अमर हो जाएगा
4.
दिए जो पंक्षी को दाने तो मानव धर्म पल्लवित हो जाएगा
मिली जो दो बूँद प्यासे को मानवता का अश्क गुनगुनाएगा
पुण्य जो तेरे कर्म हुए तेरा नाम अमर हो जाएगा
इबादत को जो तूने अपना धर्म बनाया तू खुदा के करीब हो जाएगा
No comments:
Post a Comment