Wednesday, 11 March 2015

करवा चौथ

करवा चौथ

करवा चौथ की घड़ी है आई
सज रहे लोग - लुगाई
मन में उठ रही उमंगें
प्यार को जगाती तरंगें

प्रेयसी प्रियतम को मिलने को व्याकुल
प्रियतम भी प्रेयसी को मिलने को आकुल
कैसी प्रेम , श्रृंगार की घड़ी ये आई
सज रहे लोग - लुगाई

हाथों में चूड़ी , माथे पे बिंदी
लग रही नार , सुन्दरता की मूर्ति
प्रेयसी – प्रियतम को पसंद रीत ये आई
सज रहे लोग - लुगाई

नाक में लौंग , कानों में बाली
आज सजी है ये नखरेवाली
प्रेम की अजब रीत ये बनाई
सज रहे लोग - लुगाई

बाज़ार की छटा भी है निराली
श्रृंगार की दुकानों पर भीड़ है भारी
प्रेयसी को खुश करने की प्रियतम की बारी है आई
सज रहे लोग - लुगाई

रूठना – मनाना आज नहीं होगा
नखरा दिखाना आज नहीं होगा
प्यार करने की रात है आई
सज रहे लोग - लुगाई

करवा चौथ की घड़ी है आई
सज रहे लोग - लुगाई
करवा चौथ की घड़ी है आई
सज रहे लोग - लुगाई


No comments:

Post a Comment