कुदरत है बड़ी कारसाज
कुदरत है बड़ी कारसाज, आओ करें इससे
प्यार
कुदरत के नज़ारे हज़ार , आओ करैं इससे
प्यार
कुदरत के किस्से हज़ार , आओ करैं इससे
प्यार
कुदरत की महिमा अपार , आओ करैं इससे
प्यार
कुदरत के कौतुक अजाब हैं , कुदरत के
अफ़साने हज़ार
कुदरत
उस खुदा की अमानत , कुदरत के आँचल हज़ार
कुदरत के आशियाँ निराले , कुदरत के आसमान
हज़ार
कुदरत खुदा का नूर है , कुदरत की इबारत
हज़ार
कुदरत उस खुदा की इबादत , कुदरत के जलवे
हज़ार
कुदरत से है उम्मीद सबको , कुदरत के नखरे
हज़ार
कुदरत किताब की मानिंद , कुदरत के पन्ने
हज़ार
कुदरत की खिदमत खुदा की खिदमत , कुदरत के
खुदा हज़ार
कुदरत खुदा का करिश्मा , कुदरत की इबादत
हज़ार
कुदरत है फूलों का गुलशन , कुदरत की हैं
खुशबू हज़ार
कुदरत जिन्दगी का चमन है , कुदरत के
चरित्र हज़ार
कुदरत जागीर नहीं किसी की, कुदरत के
चाहने वाले हज़ार
कुदरत खुदा की है जन्नत , इसके इबादातगार
हज़ार
No comments:
Post a Comment