Friday, 20 May 2022

खेतों की मेड़ , खेतों का जीवन

 खेतों की मेड़ , खेतों का जीवन

पेड़ों की उपस्थिति , मानव का जीवन
संस्कारों की माला , समाज का जीवन
नवजात की मुस्कान , माँ का जीवन

रिश्तों की मर्यादा , स्वस्थ समाज का दर्पण
गीतों की माला, सुरों का दर्पण
संवेदनाओं का समंदर , इंसानियत का दर्पण
पीड़ाओं का दौर, सुनहरे भविष्य का दर्पण

सलिला का कल – कल कर बहना , जीवों का जीवन
पेड़ों पर घोंसले , पक्षियों का जीवन
शुद्ध पवन की बयार , मानव का जीवन
पुष्पों की पावन खुशबू , भंवरों का जीवन

धर्म ग्रंथों से पोषित जीवन , संस्कृति का दर्पण
सदाचार से पुष्पित जीवन, संस्कारों का दर्पण
जीवन की मीठी यादें , सुनहरे पलों का दर्पण
संबंधों में पावनता , स्वस्थ रिश्तों का दर्पण

खेतों की मेड़ , खेतों का जीवन
पेड़ों की उपस्थिति , मानव का जीवन
संस्कारों की माला , समाज का जीवन
नवजात की मुस्कान , माँ का जीवन

No comments:

Post a Comment